बेमेतरा

10वीं बोर्ड के गणित पेपर में 268 विद्यार्थी गैरहाजिर
10-Mar-2024 2:34 PM
10वीं बोर्ड के गणित पेपर में 268 विद्यार्थी गैरहाजिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मार्च। 
हाईस्कूल परीक्षा में शनिवार को गणित की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में 77 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 10वी में कुल दर्ज 14073 में 13805 प्रविष्ट एवं 268 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा टेमरी, नादघाट का निरीक्षण किया गया अर्चना ठाकुर खनिज अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र कारेसरा, बीजा, सेजेस देवरबीजा, पदुमसरा, खैरझिटीकला, ओडिया का भावेश सिंह एसडीओ पीडब्लूडी द्वारा परीक्षा केन्द्र टेमरी, नवागांव, नादघाट, मगरघटा का हितेन्द्र मिश्राम उपसंचालक उद्यान विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बारगाँव का अजीत सिंह पेकरा पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र देवरबीजा, जेवरी का संतोष गाँड सहा भूमि सरक्षण अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र बालसमुन्द, बावामोहतरा, भनसुली, मोहरंगा का राजेन्द्र भगत संचालक पषु चिकित्सा परीक्षा केन्द्र बैजलपुर, तिलईकडा, जेवरा, जेवरी का रूपेश कुमार एसडीओ पीएचई द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक नवागढ, झाल, गाडामोर, का चुरेन्द्र सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र छिरहा, सेजेस दाढी का निरीक्षण किया गया। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक है, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news