बेमेतरा

आमचुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण
11-Mar-2024 1:49 PM
आमचुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 मार्च। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर कलेक्टर रणबीर की उपस्थित में कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिले की तीनों विधानसभावार मास्टर ट्रेनर को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की शुरुआत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की समस्याएं हो, उसे प्रशिक्षण के दौरान दूर कर लें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के तकनीक और सिस्टम में समय के साथ बदलाव होते रहे हैं। इससे प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व बढ़े हैं। प्रशिक्षक एवं मतदान कर्मियों को अपडेट रहना और करना आवश्यक समझा गया। प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट की कार्यप्रणाली, मतदान के दिन प्रपत्रों व लिफाफे का संधारण, मॉकपोल, ईवीएम वीवीपट को खोलने व सील करने की तरीका, ईवीएम सीलिंग आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा, सहित अन्य मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।

समस्त मास्टर ट्रेनर व विधानसभावार मास्टर ट्रेनर को आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमा, मतदान दलों के दायित्वों, निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वों, ईवीएम, वीवीपेट संचालन, दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त निर्देश व नियम की जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news