बेमेतरा

राइस मिलर्स से 5 दिवस के भीतर शेष धान का उठाव कराएं
11-Mar-2024 2:26 PM
राइस मिलर्स से 5 दिवस के भीतर शेष धान का उठाव कराएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 मार्च। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 में उपर्जित धान के त्वरित उठाव एवं कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक (नान), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) विभाग के सभी अधिकारी तथा जिले के राइस मिलर उपस्थित रहे। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर नवीन राशन वितरण की व्यवस्था समय अवधि में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023-24 में 934687 मेट्रिक की टन धान की खरीदी हुई है। जिसमें 779692 मेट्रिक टन डीओ जारी किया गया। बाकी शेष है। 39 हजार मेट्रिक टन का उठाव शेष हैं। कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को जिले के राइस मिलर्स से 5 दिवस के भीतर धान का उठाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपूर्ति निगम में जमा चावल के लिए जिला प्रबंधक नान को राइस मिलर्स से समन्वय बनाकर गति में तेजी लेन कहा।

कलेक्टर ने भारतीय खाद्य निगम में जमा हो रहे चावल की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। संबंधित अधिकारी को गोदाम भंडारण क्षमता अनुसार कार्य में गति लाने और चावल जमा करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news