बेमेतरा

कलेक्टर ने बोर्ड की चल रही परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
13-Mar-2024 4:36 PM
कलेक्टर ने बोर्ड की चल रही परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल चल रही परीक्षा का कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा और सीबीएससी परीक्षा, परीक्षा केंद्र एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे।

कलेक्टर शर्मा ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद्र मिश्रा साथ थे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा एक मार्च और हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हुई है। जो इसी माह 23 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा प्रात: 9 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सम्पन्न हो रही है। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1 नये परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड नवागढ़ में शा.उ.मा.वि.मगरघटा, विकासखण्ड -नवागढ़ को बनाया गया है। हायर सेकेंडरी और  हाई स्कूल परीक्षा कुल 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 14158 विद्यार्थी हायर सेकेंडरी की परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु जि़ला स्तरपर 10 उडऩ दस्तों का गठन किया है। इसी प्रकार जि़ला शिक्षा की और से भी 4 उडऩ दस्ता/निरीक्षण टीम गठित की गयी है। इस प्रकार कुल 14 उडऩ दस्ता ,निरीक्षण कर फोटो स्कूल एग्जाम 2024 हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूल ग्रुप में तत्काल भेजेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news