महासमुन्द

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 15 से, भव्य तैयारी
14-Mar-2024 4:29 PM
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह  15 से, भव्य तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 मार्च। शुक्रवार 15 मार्च से प्रारंभ होने वाले श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के लिये आयोजन समिति द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है। तत्संबंध में 15 दिनों पूर्व से ही सभी वार्डों में बैठकों का दौर जारी है। कथा स्थल मिनी स्टेडियम कालेज रोड महासमुंद को आकर्षक ढंग से निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है।

 15 मार्च शुक्रवार से 22 मार्च तक चलने वाली श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में देश के प्रसिद्घ कथा वाचक पं. हिमांशु कृष्ण भारद्घाज,बुलंद शहर उत्तरप्रदेश के श्रीमुख से जनमानस को कथा श्रवण कराया जायेगा। इस भव्य आयोजन हेतु इमलीभांठा क्षेत्र महासमुंद से बड़ी संख्या में मातृशक्ति कलश यात्रा में शामिल होकर कथा आयोजन के पूर्व भक्तिमय वातावरण तैयार करेंगे।

आयोजन समिति की ओर से विक्रम ठाकुर,एमआर विश्वनाथन, सुजाता विश्वनाथन, टेकराम सेन, हनीश बग्गा, पप्पू ठाकुर, माखन पटेल, विजय चंद्राकर, जगदीश साहू द्वारा लगातार मातृशक्तियों से संपर्क कर कलश यात्रा हेतु पंजीयन कराया जा रहा है। आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन ने बताया कि इमलीभांठा क्षेत्र में मातृशक्तियों में विशेष उत्साह है। इस आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस भव्य आध्यात्मिक एवं भक्तिमय आयोजन में सम्मिलित होकर जीवन को धन्य करें एवं प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली अमृत रूपी कथा का श्रवण अवश्य करें।

कलश यात्रा हेतु सुजाता विश्वनाथन, सोनई विश्वकर्मा, शकुन्तला साहू, संध्या गोहिल, संगीता गोस्वामी, मंदाकिनी ठाकुर, राम्हीन शोभा शर्मा, राखी शर्मा, नेहा गौर, मीनाक्षी जलक्षत्री, दिव्या इंगोले, स्मिता मानिकपुरी, राधाकृष्ण मानस मंडली परिवार,आंजनेय मानस परिवार, संगीता गोस्वामी मानस परिवार, संध्या गोहिल, मानस परिवार सहित समस्त मातृशक्तियों ने अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में कलश यात्रा में शामिल होकर भक्तिमय वातावरण तैयार करने में सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी इमलीभांठा क्षेत्र की ओर से टेकराम सेन ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news