दुर्ग

विधायक रिकेश सेन की पहल पर जर्जर रोड का कायाकल्प शुरू
16-Mar-2024 7:20 PM
विधायक रिकेश सेन की पहल पर जर्जर रोड का कायाकल्प शुरू

सुबह ही बच्ची दिव्या ने की थी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 16 मार्च। आज सुबह स्कूल जा रही बच्ची दिव्या ने विधायक रिकेश सेन को फोन कर शकुंतला विद्यालय की रोड दुरूस्त करवाने की मांग रखते हुए बताया कि इस जर्जर सडक़ पर अनियंत्रित हो वह गिर पड़ी, हालांकि उसे चोट नहीं आई मगर स्कूल जाने वाली इस सडक़ को बनवाना जरूरी है।

आज मध्यप्रदेश प्रवास पर इंदौर पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बच्ची के इस निवेदन पर तत्काल भिलाई निगम के जोन अधिकारी को फोन कर तत्काल रोड की मरम्मत शुरू करने निर्देश दिया। श्री सेन ने यह भी बताया कि संभवत: आज शाम तक आदर्श आचार संहिता लागू हो रही है, इसके पहले ही यह सडक़ संधारण कार्य अवश्य पूरा कर लें।

 विधायक के निर्देश पर तत्काल अधिकारी शकुंतला विद्यालय की इस सडक़ पर पहुंचे और 1 बजे से सडक़ क्लिनिंग वर्क शुरू कर दिया गया। अतिरिक्त मैन पावर लगा कर जल्द ही इस रोड के कायाकल्प का प्रयास तेज हो चला है।

विधायक रिकेश सेन ने अधिकारियों को पुन: फोन कर तत्काल कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि हजारों बच्चे इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। जनहित में इस सडक़ का समय पर संधारण हो जाना था मगर इच्छाशक्ति के अभाव में अधिकारी मांग पत्र का इंतजार करते हैं। बेहतर होगा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की शिकायत से पहले ही संज्ञान में लेकर जनहित के ऐसे कार्यों को अवश्य पूरा कर लें।

श्री सेन ने बताया कि 23 मार्च को मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान दौरे से लौटते ही वो स्वयं सडक़ का संधारण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news