बेमेतरा

आचार संहिता प्रभावी, शहर-गांव से हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर
17-Mar-2024 2:08 PM
आचार संहिता प्रभावी, शहर-गांव से हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर

दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान

बेमेतरा, 17 मार्च। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत 7 मई को चुनाव होगा। वहीं 4 जून को नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद से संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से शनिवार से वाल राइटिंग, पोस्टर, होर्डिंग व बैनर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। सरकारी, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से प्रचार सामग्रियां हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने जि़ले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर, नोडल , सहायक नोडल अधिकारियों को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत चिन्हांकित किए गए जगहों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने की तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।

तीन दिन पूर्व लगाया गया था कटआउट 
शहर में तीन दिन पूर्व सडक़ किनारे व सरकारी खंभों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए 100 से अधिक पोस्टर व कटआउट लगाए गए थे, जिसे शनिवार को हटाया गया। आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पूर्व लाखों खर्च कर कटआउट लगाए गए थे।

चार माह पहले ढंका गया है, अब तक नहीं खोला  गया
शहर के भारत माता चौक, बाजार मार्ग, यात्री प्रतीक्षालय, नेशनल हाइवे के किनारे लगी हुई प्रचार सामग्री, बोर्ड में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों को विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से ढंककर रखा गया, जिसे चार माह बाद भी बेपर्दा नहीं किया गया है और शनिवार सो लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू हो चुका है।

शहर में हटाए गए 800 बैनर व पोस्टर 
लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानीय नगर पालिका की टीम ने शहर के पिकरी, मानपुर, नया बस स्टैंड, नेशनल हाइवे, पुराना बस स्टैंड, दुर्ग रोड, बाजार पारा, मोहभ_ा रोड व रायपुर रोड में सरकारी संपतियों पर लगाए गए करीब 870 बैनर पोस्टरों को हटाया। कार्यवाही के दौरान बेमेतरा एसडीएम , तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news