बेमेतरा

दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 7 मई को चुनाव : बेमेतरा के 664266 मतदाता करेंगे मतदान
17-Mar-2024 3:39 PM
दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 7 मई को चुनाव : बेमेतरा के 664266 मतदाता करेंगे मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,17 मार्च।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 6 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता हैं। जिले में 330123 महिला एवं 334142 पुरूष मतदाता हैं। साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बेमेतरा जिले के 744 मतदान केन्द्रों व दुर्ग जिले के 123 मतदान केन्द्र मिला कर 867 मतदान केन्द्र का गठन किया गया है।

जानकारी हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए शनिवार को तिथियों की घोषणा कर दी गई। तय कार्यक्रम के अनुसार दुर्ग लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान होना है। इस तिथि में साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा में मतदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में कुल 6,64,266 मतदाता हैं।

नवागढ़ में सबसे अधिक व साजा में कम मतदाता 
जिले के साजा विधानसभा में 82306 महिला व 82729 पुरूष समेत 165037 मतदाता हैं। बेमेतरा विधानसभा में 115220 महिला व 114956 पुरूष मतदाता हैं। नवागढ विधानसभा में 132595 महिला व 136457 पुरूष व 1 अन्य मतदाता समेत 269053 मतदाता हैं।

301 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें पुरुषों अधिक 
जिले में 3301 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें 2018 पुरुष दिव्यांग मतदाता, 1311 दिव्यांग महिलाएं हैं। बेमेतरा विधानसभा में इस वर्ग के 1691, नवागढ़ में 1082 व साजा विधानसभा में 528 दिव्यांग मतदाता हैं।

40 से 70 साल आयु वर्ग के 2.70 लाख मतदाता 
लोकसभा चुनाव के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के 21,223, 20 से 29 साल के 1,67,897, 30 से 39 साल के 1,99,803, 40 से 79 आयु वर्ग के सबसे अधिक 2,70,823 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता 80 आयु वर्ग प्लस आयु के 4520 मतदाता हैं।

मीडिया पर होगी नजर, बनाई गई है निगरानी टीम
जि़ला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि राज्य व जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनीतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एसएमएस व वाइस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से राजनीतिक दल व अभ्यर्थी अनुमति लेंगे। निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर, पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक एवं प्रिंटर का नाम, पता व मुद्रित संख्या छपा होना आवश्यक है।

अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी, मतदान 7 मई को होगा 
लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल, अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तथा मतदान की तिथि 7 मई को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना 4 जून को होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 6 जून को पूरी हो जाएगी। ’कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के दिन से परिणाम की घोषणा तक रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रचार-प्रसार बंद रहेगा।
 मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र के रजिस्टर्ड मतदाताओं को छोडक़र अन्य व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र छोडक़र जाना होगा।

मतदान केन्द्र
साजा विस. में मतदान केंद्रों की संख्या- 3022
बेमेतरा विस. में मतदान केंद्रों की संख्या-2267
नवागढ़ विस. में मतदान केंद्रों की संख्या -2998
जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या-7444
दुर्ग जिले में मतदान केन्द्र की संख्या-1233
तीनों विस. के कुल मतदान केंद्रों की संख्या-867

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news