दुर्ग

पीएम आवास में 4 पंचायतों का डाटा शून्य, जनपद सामान्य सभा में दोषी अफसर के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय
17-Mar-2024 3:51 PM
पीएम आवास में 4 पंचायतों का डाटा शून्य, जनपद सामान्य सभा में दोषी अफसर के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च।
पीएम आवास में दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के 4 ग्राम पंचायतों का डाटा शून्य बताने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई, इसे लेकर नाराज सदस्यों ने जनपद सामान्य सभा बैठक में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया साथ ही ग्राम सभा में अनुमोदित सूची को आवास प्लस में जोडऩे प्रस्ताव लेकर शासन को भेजने सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। 

जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने कहा कि वर्ष 2016 -17 के प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की सूची में क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों रसमड़ा, पीपरछेड़ी, जंजगिरी एवं भानपुरी में एक भी हितग्राही का नाम नहीं है। उन्होंने कहा वर्ष 2016 -17 में इसके लिए जो जिम्मेदार अधिकारी इसके लिए दोषी रहे है । उनके खिलाफ कार्रवाई हो वहीं इन ग्राम पंचायतों में वर्ष2020 की ग्राम सभा द्वारा योजना के लिए अनुमोदित सूची है। उसे आवास प्लस में जोड़ा जाय इस पर सदस्यों ने भी सहमति जताई।

जनपद परिसर में वर्तमान में जिला पंचायत के माध्यम से जो गढक़लेवा संचालित हो रहा है इसके संबंध में जिला पंचायत से मार्गदर्शन लेकर जनपद पंचायत परिसर में इसके संचालित होने की वजह से गढक़लेवा का जनपद पंचायत से संचालन के लिए विहान से जुड़े महिला समूह को देने प्रस्ताव हुआ। बैठक में सदस्यों ने कहा कि भारत माला परियोजना अंतर्गत निर्माणाधिन सडक़ के लिए ग्राम थनौद में मानव निर्मित वृक्षारोपण को काटा गया है इन पेड़ों की कटाई के संबंध में ग्राम पंचायत व वन विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। श्री देशमुख ने कहा कि बिना अनुमति पेड़ कटाई की जांच कराने बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिया गया। बैठक के प्रारंभ में नवपदस्थ जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय का स्वागत किया गया। 

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, टिकेश्वरी देशमुख, रूपेश देशमुख, हरेन्द्र देव धृतलहरे ,कृष्णमूर्ति यादव सहित सभी जनपद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news