दुर्ग

मिशन लाइफ अभियान से युवाओं को किया जा रहा जागरूक
18-Mar-2024 2:04 PM
मिशन लाइफ अभियान से युवाओं को किया जा रहा जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 मार्च।
नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग जिले में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक मृदुल निर्मल व मुकेश कुमार द्वारा दुर्ग ब्लॉक के अलग अलग चिन्हित गांवों के स्कूल और कॉलेज में मिशन लाइफ और ओडीएफ भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता सेमीनार के माध्यम से युवाओं को मिशन लाइफ के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराने के लिए और लोगों में जागरूकता लाने के लिए दुर्ग के दस स्वयंसेवकों को ठाकुर प्यारे लाल प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से विशेष रूप से प्रशिक्षित सभी स्वयसेवक अपने अपने चिन्हित गांवों में कार्यक्रम चला रहे है।

जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा बड़ा अभियान है जिसमें प्रत्येक व्यक्तियों को अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्हें प्लास्टिक बैग को प्रकृति के लिए घातक जहर बताते हुए कपड़े के थैले के इस्तेमाल करने के लिए समझाया जा रहा है। इसके साथ ही जल संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि यदि जल संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में युद्ध का बड़ा कारण भी बन सकता है।

स्वयंसेवक मृदुल निर्मल के नेतृत्व में जिले के साइंस कॉलेज दुर्ग, स्वामी श्री स्वरूपानंद कॉलेज, शासकीय उ. मा. शाला कुठेलाभाठा, शासकीय माध्यमिक शाला खपरी, शासकीय उ.मा. शाला चिखली सहित अनेक स्कूलों में लगातार कार्यक्रम कराया जा रहा है। मिशन लाइफ पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजताओं को गोल्ड मेडल और सिल्वर मैडल से पुरस्कृत करके उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा है और उन्हें मिशन लाइफ में योगदान देने हेतु नेहरू युवा केंद्र लगातार कार्यक्रमो के माध्यम से सतत प्रयास कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news