बेमेतरा

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन से ऑपरेटर को उठा ले गए, समझाइश पर छोड़ा
18-Mar-2024 2:08 PM
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन से ऑपरेटर को उठा ले गए, समझाइश पर छोड़ा

बेमेतरा, 18 मार्च। मारो के निकट ग्राम मनोधरपुर के ग्रामीण बिजली कटौती से इतने उग्र हुए कि रविवार को मारो सब स्टेशन में ड्यूटी कर रहे आपरेटर को अपने साथ गांव उठाकर ले गए। इसकी खबर मिलते ही जेई एके चंद्राकर चौकी प्रभारी मारो ग्राम मनोधरपुर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाए की तेज अंधड़ के चलते आई समस्या का सुधार जारी है। इसके बाद ग्रामीण आपरेटर को छोड़े। जेई एके चंद्राकर ने पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि कृषि एवं घरेलू बिजली 24 घंटे की आपूर्ति संभव नहीं है, लोग जमीनी सच्चाई से अवगत नही है। ग्रामीण क्षेत्र में आई समस्या के लिए आपरेटर जिम्मेदार नहीं हैं। इस तरह का व्यवहार अनुचित है, विभागीय कर्मचारी अधिकारी हर संभव लोगो को बिजली उपलब्ध कराने 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में आंधी-तूफान के चलते भी कुछ समस्या है जिसमें सहयोग की जगह विरोध समझ से परे हैं। मनोधरपुर में बिजली बहाली के उपाए किए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news