बेमेतरा

कमिश्नर ने समाचार, विज्ञापनों व पेड न्यूज निगरानी व्यवस्था का लिया जायजा
21-Mar-2024 4:13 PM
कमिश्नर ने समाचार, विज्ञापनों व पेड न्यूज निगरानी व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 मार्च। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया और तेज कर दी है। संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संभागायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की। उन्होंने मीडिया पंजी आदि का अवलोकन किया। उन्होंने खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी सतर्कता से करने को कहा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि अधिकारी -कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रिंट मीडिया इकाई दैनिक एवं सांध्य संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड-न्यूज से संबंधित समाचारों की छंटनी करती है।

राठौर ने कंट्रोल रुम, सी-विजल का भी किया निरीक्षण

संभागायुक्त राठौर ने जिला निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विजल, अनुवीक्षण कक्ष आदि की व्यवस्था और जरूरी सुविधाएं देखीं। उन्होंने बताया कि सी-विजल मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाए। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उडऩदस्ता तुरंत मौके पर पहुंचकर निर्धारित समय सीमा में जरूरी कार्रवाई करें।

प्रसारित खबरों का किया जाता है चिन्हांकन

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल में प्रसारित किए जाने वाले समाचारों को चिन्हांकित करने का काम करती है। संदिग्ध पेड न्यूज समाचार को एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करती है। इसी प्रकार सोशल मीडिया दल सोशल मीडिया साइट जैसे वेब न्यूज व व्हाट्सएप आदि पर नजऱ रखती है। पेड न्यूज संबंधी सामग्री की जानकारी समिति को देती है। इसी प्रकार एफएम, स्थानीय आकाशवाणी रेडियो इकाई भी पेड न्यूज संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग करती है। इस तरह पूरी टीम 24 घंटे काम कर रही है। इस अवसर पर सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डूलाल जगत आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news