बेमेतरा

जिला अस्पताल में घंटों छाया रहा अंधेरा, इलाज के लिए पहुंचे मरीज बैरंग लौटे
22-Mar-2024 4:05 PM
जिला अस्पताल में घंटों छाया रहा अंधेरा, इलाज के लिए पहुंचे मरीज बैरंग लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मार्च।
जिला मुख्यालय में लगातार चार दिनों से हो रही आंधी तूफान व बारिश से बिजली की आंख मिचौली का खामियाजा जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि पॉवर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात अस्पताल में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही। यहां पॉवर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल में घंटो अंधेरा छाया रहा। 

इस संबंध में अस्पताल के जिम्मेदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति का निर्माण पहले भी कई बार हो चुका है, बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। अब स्थिति बिगडऩे के बाद व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया जा रहा है।

‘छत्तीसगढ़’ की पड़ताल में अस्पताल के वार्डों में मिला अंधेरा 
बीती रात ‘छत्तीसगढ़’ को जिला अस्पताल में अंधेरा छाए होने की सूचना मिली। जाकर देखने पर जिला अस्पताल के एक दो वार्डों को छोडक़र सभी वार्डों में अंधेरा छाया हुआ था। जिला अस्पताल में 4 वार्ड और 39 कमरे हैं। यहां अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप होने से मरीज व उनके परिजन परेशान दिखे। कई मरीज अस्पताल परिसर में टहलते दिखे। जिन्होंने अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

अस्पताल प्रबंधन का दावा, पॉवर बैकअप की पूरी व्यवस्था 
अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्डों में पॉवर बैकअप की व्यवस्था है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तीन जनरेटर सेट व एक सोलर पैनल है। जिससे पॉवर बैकअप की व्यवस्था बनी हुई है। इसमें एक जनरेटर ऑक्सीजन प्लांट से कनेक्ट है। एक जनरेटर मदर चाइल्ड हॉस्पिटल, एक जनरेटर व सोलर पैनल से जिला अस्पताल में पॉवर बैकअप की व्यवस्था बनाई गई है, बावजूद घंटों अंधेरा छाया रहने से जिला अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

कलेक्टर के निर्देश के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं
कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा लगातार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने और खामियों को लेकर प्रबंधन को फटकार लगाई गई है। बावजूद अस्पताल प्रबंधन जरूरी सुविधा और सेवाओं को मरीजों को उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है। सत्ता सरकार बदलने के बावजूद व्यवस्था में बदलाव नहीं आने से आम जनों में खासी नाराजगी है। 

जनरेटर की बैटरी खराब, प्राथमिकता से मंगाया गया
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पॉवर बैकअप के लिए जिला अस्पताल से कनेक्ट जनरेटर की बैटरी बीते तीन-चार दिनों से खराब है। नई बैटरी मंगाई गई है, जो जल्द ही जनरेटर में लगाई जाएगी। जिला अस्पताल में पॉवर बैकअप की पूरी व्यवस्था है। बैटरी खराब होने के कारण कुछ परेशानियां आई हैं जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा।

बिजली आपूर्ति ठप, कई वार्डों में ताला लटका मिला
बिजली आपूर्ति ठप होने का फायदा अस्पताल के कर्मी उठा रहे हैं। एक ओर जहां वार्ड ब्वाय मोटर साइकिल में शहर की ओर घूमते दिखे। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को फार्मासिस्ट के कक्ष में ताला लटका मिला। जहां दवाई नहीं मिलने के कारण मरीज को लौटना पड़ा। पुण्यांश शर्मा ने बताया कि सुबह दवाई काउंटर में भारी भीड़ होने की वजह से शाम करीब 6.15 बजे दवाई लेने पहुंचा था। काउंटर में ताला लगे होने के कारण वापस लौटना पड़ा। 

अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों ने जताई नाराजगी
ग्राम मनियारी निवासी धनीराम साहू ने बताया कि वह सीने में दर्द का इलाज कराने जिला अस्पताल आया हुआ है। लेकिन यहां अस्पताल प्रबंधन मरीजों को सुविधा देने में नाकाम रहा है। घंटों से लाइट बंद है। अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है। मरीज परेशान हो रहे हैं।

इसी तरह बेमेतरा निवासी जिया खियलानी ने बताया कि सीने में कफ जमने के कारण खांसी हो रही है। इसलिए अस्पताल में स्टीम दिलाने के लिए आई थी। लेकिन अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप रहने और पॉवर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा।

इसी तरह बेमेतरा निवासी मनोज वर्मा ने बताया कि दो पहिया वाहन से गिरने के कारण पैर में चोट आई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल आया था, लेकिन यहां लाइट बंद होने व स्टाफ नहीं होने के कारण लौटना पड़ा।
फार्मासिस्ट को नोटिस जारी किया गया हैं 
सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरावन ने कहा कि जनरेटर की बैटरी खराब होने के कारण ऐसी स्थिति का निर्माण हुआ है। प्राथमिकता से बैटरी मंगाई गई है जिसे जल्द जनरेटर में इंस्टॉल किया जाएगा, ताकि व्यवस्था बहाल की जा सके। वही ड्यूटी से नदारद फार्मासिस्ट को नोटिस जारी किया गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news