बेमेतरा

बच्चों को दांत की साफ-सफाई व तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान को बताया
23-Mar-2024 2:32 PM
बच्चों को दांत की साफ-सफाई व तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान को बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मार्च।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ.विजया रमन द्वारा बच्चों से दांत की साफ-सफाई एवं तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान पर चर्चा किया गया।

डॉ. विजया ने बताया कि बच्चों के लिए डेंटल हेल्थ चेकअप का महत्व बहुत है। डेंटल चेकअप से बच्चों के दांत और मुंह के रोगो का पता लगता है। जैसे कि कैविटीज, पायरिया और मैलोक्लूजन। ये समस्याएं अगर समय पर नहीं पकड़ी गईं तो बच्चों को परेशानी हो सकती है। डेंटल चेकअप के दौरान बच्चों को ब्रश करने और फ्लॉसिंग करने का सही तरीका भी सिखाया जा सकता है। 

हर माता-पिता को अपने बच्चों को नियम के अनुसार डेंटल चेकअप पर ले जाना चाहिए, काम से कम 6 महीने में एक बार। माता-पिता अपने बच्चों को तम्बाखू मुक्त रहने में उनकी मदद करें जिसके लिए जाने कि बच्चे जो तम्बाखू का उपयोग करते हैं उनमें खांसी एवं दमें के अटैक अधिक होते हैं और अधिकांशत: साँस की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है। 
इस दौरान शाला में संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित सरस्वती साहू, आगेश्वरी साहू, राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू, नुतेश्वर चन्द्राकर एवं प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news