बेमेतरा

डीएचओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की
23-Mar-2024 2:39 PM
डीएचओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मार्च।
राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण एवं राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बैठक कक्ष में जिला नोडल अधिकारी ट्रीटमेंट एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर खगदेव साहू द्वारा हेपेटाइटिस बी, सी, परामर्श, जांच व जांच पश्चात धनात्मक आने वाले मरीज के वायरल लोड कर उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दी गई। साथ ही रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रेबीज के संक्रमण और उसके बचाव के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन के डोज के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

इसके साथ ही जिला में स्वास्थ्य विभाग के संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का डीएचओ डॉ. ए के बसोड़ द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा करते हुए सभी कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालित करने निर्देश देते हुए समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री, दवाई, समस्त टीकाकरण अभियान सुचारुरूप से संचालित करने, हितग्राही को नि:शुल्क शासन द्वारा उपलब्ध सुविधा प्रदान करने, आयुष्मान कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी दी जाने वाली सुविधाएं को संबंधित पोर्टल में शत प्रतिशत इंद्राज करने समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के साथ स्वास्थ्य केंद्र का समय पर खुलने और डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, अन्य चिकित्सकीय स्टाफ को स्वाथ्य केंद्र में उपस्थित रहने हितग्राहियों से मधुर व्यवहार करते स्वास्थ्य सेवा सुविधा उपलब्ध कराने कड़े निर्देश दिए। 

उक्त प्रशिक्षण के आयोजन में सहयोगी आईडीएसपी जिला प्रबंधक, सेक्रेट्रियल असिस्टेंट आईडीएसपी, वीबीडी सुपरवाइजर डीडीएम, आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news