राजनांदगांव

कांग्रेस हताशा व कुंठित मानसिकता से भरी हुई है - लाल
30-Mar-2024 2:51 PM
कांग्रेस हताशा व कुंठित मानसिकता से भरी हुई है - लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के निर्वाचन अधिकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच. लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। जिसमें बघेल ने देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में 375 से अधिक नामांकन भरने की अपील कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की थी, ताकि लोकसभा के चुनाव ईवीएम मशीन से न होकर मत पत्रों से हो। लाल ने कांग्रेस नेता के इस बयान को चुनाव की हताशा में प्रजातंत्र की सहज गति पर आरोप लगाने जैसा बताया है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार लाल ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी के दुर्ग मे दिए इस बयान की खिल्ली उड़ाते कहा कि एक लोकसभा क्षेत्र में 375 उम्मीदवार खड़ा करने का बयान देने वाले कांग्रेस के नेता यह भूल रहे हैं कि देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे है, उसके नेता के मुंह से यह बात शोभा नहीं देती। देशभर में कांग्रेस ले देकर 300 प्रत्याशी भी खड़ा कर लें तो बड़ी बात होगी। बघेल के 375 उम्मीदवार खड़ा करने का शिगूफा लोकतंत्र के प्रति दुराग्रह भाव एवं अराजकता के प्रति उनके मोह का नजरिया हैं।

लाल ने कहा कि अब तक कांग्रेस चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम को दोष देती रही हैं, पर अब इस चुनाव में तो नामांकन के पूर्व से ही कांग्रेस के नेता ईवीएम पर ठिकरा फोड़ते दिख रहे हैं, यह ‘नाच ना आए आंगन टेड़ा’ की तर्ज का हैं। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पिछले चुनाव का आंकड़ा तक पहुंच पाना कठिन कार्य साबित होगा। लाल ने कहा कि लोकतंत्र एवं चुनाव प्रक्रिया के प्रति लोगों को भ्रमित करने के बदले कांग्रेस को स्वच्छ भाव से होने वाले चुनाव में प्रतिस्पर्धा करना चाहिए।
 किन्तु वर्तमान में कांग्रेस हताशा व कुंठित मानसिकता से भरी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news