दन्तेवाड़ा

आम चुनाव: चेक पोस्ट की जांच
01-Apr-2024 10:15 PM
आम चुनाव: चेक पोस्ट की जांच

दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर (अजजा) के नियुक्त व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान जिले के गीदम में स्थित चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने इन चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। स्थैतिक निगरानी दलों को वाहनों का सघन जांच करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही व्यय प्रेक्षक ने उक्त स्थानों में जांच की गयी वाहनों की जानकारी, पंजीयन का संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सर्तकता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने व्यय लेखा दल मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति तथा आबकारी विभाग के अधिकारी की बैठक ली ।

कलेक्टर वाहन की जांच

जिले के सभी सीमावर्ती आठ स्थानों - पातररास, गीदम, भांसी, नकुलनार, बड़ेसुरोखी, कटेकल्याण, बारसूर एवं फरसपाल में चेक पोस्ट बनाने के साथ-साथ वाहनों की निगरानी एवं जांच प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में पातररास चेक पोस्ट पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के वाहन की भी निगरानी दल द्वारा रोककर जांच की गई। इस दौरान कलेक्टर दौरे पर जा रहे थे।

ज्ञात हो कि कलेक्टर द्वारा बैठकों में निर्देशित किया गया है कि चेक पोस्टो में सभी प्रकार के वाहनों को निगरानी प्रक्रिया के तहत् सघंन जांच किया जाये।

इस प्रकार सभी चेक पोस्टों में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा कड़ी चौकसी के साथ निगरानी की जा रही है।

पुलिस प्रेक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के तहत् पुलिस प्रेक्षक राम किशुम  द्वारा जिले के डाईट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम में मूलभुत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण, पुलिस बलों की उपलब्धता और सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की भी जानकारी ली । इसके साथ ही निर्वाचन में सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर फोकस करते हुये उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रो में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार करने हेतु जाने की पूर्व सूचना पुलिस प्रशासन को अवश्य देवें।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ, कुमार विश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा, उप पुलिस अधीक्षक  कृष्ण चन्द्राकर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news