दुर्ग

केमिकल फैक्ट्री में आग, साढ़े 5 घंटे बाद काबू
02-Apr-2024 2:16 PM
केमिकल फैक्ट्री में आग, साढ़े 5 घंटे बाद काबू

करोड़ों के नुकसान की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 2 अप्रैल।
भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में कल शाम एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, आग ने बगल की कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया। शासन प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगभग साढ़े 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, पर लगभग 5 करोड़ का नुक़सान कंपनी मालिकों को होने का अनुमान लगाया गया है। 

घटना के दौरान आग ने कंपनी में खड़े केमिकल से भरे टैंकर को भी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ों ने लगातार प्रयास के घंटों बाद आग को बुझाने में सफलता पाई। आग लगने के बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे इंडस्ट्रियल एरिया को खाली कराया। फैक्ट्री में भी कुछ ब्लास्ट हुए हैं, जिसके कारण कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी।

लोगों ने शाम करीब 6 बजे राजीव नगर गणेश चौक के समीप सिस्काल यूनिट-1 के सामने स्थित जेएमडी कंपनी से अचानक आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी बीच केमिकल से भरा टैंकर सिस्कॉल यूनिट 2 एसीसी चौक के पास पहुंचा था, वह भी आग की चपेट में आकर आग के गोले में बदल गया। 

सूचना मिलते ही छावनी और जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। आग को देख टैंकर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां करीब घंटे भर बाद वहां पहुंची। इससे आग टैंकर से बढक़र पास में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में पहुंच गई हालांकि पास की फैक्ट्री में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया। मौके पर एसपी, कलेक्टर, सांसद सहित स्थानीय नेता भी पहुंचे। 

इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाल कर आस-पास का क्षेत्र खाली कराया गया। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं। इस आगजनी में करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है। 
रात लगभग साढ़े 11 बजे तक सम्पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया गया। आग का वास्तविक कारण पता नहीं लग सका है, आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी केमिकल तक पहुंची और देखते ही देखते आग फैल गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news