बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट : एक आरोपी के बैंक खाते में 5 लाख का लेनदेन
02-Apr-2024 8:10 PM
सेक्स रैकेट : एक आरोपी के बैंक खाते में 5 लाख का लेनदेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अप्रैल।
नगर में बहुचर्चित हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट मामले के फरार आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

एसडीओपी निधि नाग व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अजय झा ने सिटी कोतवाली परिसर में पत्रकारों से जानकारी साझा की। एसडीओपी निधि नाग ने बताया कि मामले में फिलहाल चार आरोपियों मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, अधिवक्ता महान मिश्रा का नाम ही पूछताछ के दौरान सामने आया है। इसमें अधिवक्ता महान मिश्रा निवासी मंगलम कॉलोनी बलौदाबाजार के बैंक खाते में पीडि़त व्यक्ति से 5 लाख रुपये के लेन-देन का मामला सामने आया है। जिसे पुलिस रिमांड में लेने हेतु न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि फिलहाल केवल महान मिश्रा की ही गिरफ्तारी हुई है। जिससे पूछताछ के संबंध में कोई अहम तथ्य सामने नहीं आया है। 6 से 7 माह से आरोपियों द्वारा अवैध कृत्य का संचालन करने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फरार का आरोपी दुर्गा टंडन रैन बसेरा आदि ने टिफिन सप्लाई का टेंडर लेती थी। जबकि शिरीष पांडे सीमेंट संयंत्र में टिफिन सप्लाई आदि का काम करता था। 

पीडि़तों की वीडियो क्लिप बनाए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी महान मिश्रा से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि महिलाओं को पीडि़तों के घर में भेजा जाता था तथा उसके पश्चात पीडि़तों द्वारा बिना कोई अपराध किये उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दबाव पूर्वक आपराधिक षड्यंत्र करते हुए रकम वसूल जाता था।

शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच विशेष टीम सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक केवल दो आरोपियों दो पीडि़तों से 25 लख रुपए की वसूली किए जाने की जानकारी के सामने आई है। पीडि़तों को शिकार बनाने वाली महिला अथवा युवतियों के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक केवल दो पीडि़त व्यक्ति ही रिपोर्ट लिखवाने सामने आए हैं। मामला संवेदनशील होने के चलते उनके नाम गोपनीय रखा गया है। यदि पीडि़त व्यक्ति पुलिस के समक्ष आते हैं अथवा प्राथमिक की दर्ज करते हैं तो उनका नाम भी गोपनीय रखकर आरोपियों के घर पकड़ की कार्यवाही किया जाएगा। फरार आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार होने की बात भी उन्होंने कहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news