बलौदा बाजार

ग्रामीण परिवारों को लगातार मिल रहा रोजगार
02-Apr-2024 10:03 PM
ग्रामीण परिवारों को लगातार मिल रहा रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 अप्रैल। शासन द्वारा वृहद पैमाने पर चलाए जाने वाले अति महत्वाकांक्षी योजना जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाने एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए चलाए जा रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों को शासन द्वारा एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की रोजगार मांग के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराए जाने वाले इस अधिनियम के तहत अब ग्रामीण परिवारों को कार्य की मांग के आधार पर गांव में ही रोजगार मिलना प्रारंभ हो गया है। जिससे अब ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आने लगा है, और पूर्व की भांति हो रहे परिवारों की पलायन पर भी रोक लग गई है।

ग्राम पंचायत खैरा के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि शासन के निर्देश अनुसार एवं जिला पंचायत बलौदा बाजार के निर्देशानुसार  ग्रामीण परिवारों को कार्य की मांग के आधार पर एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य की पूर्ति को लेकर ग्राम पंचायत खैरा में लगातार रोजगार मूलक कार्य कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीण परिवारों का जीवन स्तर में सुधार आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ-साथ अब ग्रामीण परिवारों को रोजगार की तलाश में पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अब ग्रामीणों को गांव में ही श्रम मूलक कार्य दिया जा रहा है।

जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल मांडवी द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार प्रति वित्तीय वर्ष में प्रत्येक परिवार को 100 दिवस की कार्य उपलब्ध कराए जाने को लेकर बृहद रूप से कार्य योजना तैयार कराई गई है। ताकि कोई भी ग्रामीण परिवारों को रोजगार की तलाश में पलायन करने की आवश्यकता ना पड़े। इसके लिए ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित सभी कार्यों की स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा मिल चुकी है, अभी वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा खदान तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख 21 हजार की स्वीकृति प्रदाय की गई है। जिस पर प्रथम सप्ताह अभी कार्य की मांग के आधार पर 261 अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 

जैसे ही यह कार्य समाप्त होगी तत्काल दूसरा श्रम मुलाकात ग्राम खैरा में प्रारंभ की जावेगी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में सरपंच अमृतदेवी यादव, पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा उपसरपंच-कुसुम मानिकपुरी, पंचगण -राजाराम यादव,अहिमन पैकरा, सालिक पैकरा, मानबाई पैकरा, नीरज यादव,आसमती चेलक, ईश्वर डहरिया,नोहरदास, रामनाथ बंजारे, मीनाक्षी यादव त्रिवेणी पैकरा, देवरतन पैकरा, दीपक बांधे, रमैया लाल यादव, कामतादास मानिकपुरी ,नोखराम पैकरा, खेदूराम प्रजापति, चंद्रभान पैकरा, समोखन चेलक, रूपचंद चेलक, संतोष मानिकपुरी,चूम्मन पैकरा, मेकराम यादव का विशेष सहयोग मील रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news