दन्तेवाड़ा

मतदान बढ़ाने स्वीप अभियान
02-Apr-2024 10:18 PM
मतदान बढ़ाने स्वीप अभियान

दंतेवाड़ा, 2 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान दर में बढ़ोतरी हेतु स्वीप अभियान मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जिससे मतदान दर में इजाफा हो सके।

जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अधिक से अधिक आगामी  लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै। इसी कड़ी में बुरगुम सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र गायतापारा, मसेनार मांझीपारा, समलूर में स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के साथ बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया, साथ ही अधिक से अधिक संख्या में 19 अप्रैल को अपने घरों से निकलकर वोट करने तथा प्रत्येक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम का प्रदर्शन करके उससे मतदान की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news