राजनांदगांव

नितिन ने ली 4 विस की बैठक
03-Apr-2024 2:44 PM
नितिन ने ली 4 विस की बैठक

नामांकन से चुनाव तक की तैयार की रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अप्रैल। भाजपा चुनाव प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत चार विधानसभाओं डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मानपुर मोहला के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मीडिया सेल के अनुसार नितिन नवीन ने चारों विधानसभाओं के पदाधिकारियों  के साथ बैठक कर आने वाले दिनों में की जाने वाली गतिविधियों की रणनीति तैयार की और नामांकन रैली से लेकर चुनाव तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सामाजिक क्षेत्र के लोगों, व्यावसायिक क्षेत्र के हर वर्ग, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर के कार्यक्रम तक की रणनीति तैयार की गई। उन्होंने राजनांदगांव में 4 अप्रैल को होने वाले नामांकन रैली की तैयारी की समीक्षा की। साथ ही आगामी दिनों में राजनांदगांव लोकसभा में केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम एवं सभाओं के लिए चर्चा की ।

बैठक में नवीन ने कहा कि भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव में जनता ने जैसा सबक सिखाया, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल से जनता कितनी खफा रही और राजनांदगांव लोकसभा की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि एवं मोदी की गारंटी पर विश्वास करते भाजपा को वोट करने जा रही है। अपने ही कार्यकर्ताओं के इल्जाम झेल रहे भूपेश बघेल का इस लोकसभा में हारना तय है।

बैठक में राजनांदगांव प्रत्याशी संतोष पांडे, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोकसभा कलेक्टर प्रभारी राजेश मूणत, लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती भरत वर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य संयोजक भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news