राजनांदगांव

ये लड़ाई हमारी नहीं, भारतीय लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है - भूपेश
03-Apr-2024 3:02 PM
ये लड़ाई हमारी नहीं, भारतीय लोकतंत्र  को बचाने की लड़ाई है - भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मंगलवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद स्टेट स्कूल मैदान में कांग्रेस की विशाल जनसभा आयोजित हुई। यहां मौजूद अपार जनसमूह ने प्रत्याशी का जोरदार अभिवादन कर अपना उत्साह प्रदर्शित किया।

प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के संबोधन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद थे। 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आमजनों से कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाह हो चुकी मोदी सरकार को हटाने का वक्त आ गया है। उन्होंने आज पार्टी में प्रवेश करने वाले नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की बात कही, जो संकट के समय साथ छोड़ रहे उन्हें कभी साथ नहीं लेने की बात कही। 

पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किए जाने को लेकर विष्णुदेव साय सरकार की आलोचना की। 
उन्होंने कहा कि इस सरकार को जनहितैषी योजनाएं रास नहीं आई और ये अब जनता को गर्त में धकेल रही है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी भाजपा सरकार की कार्यशैली और मोदी सरकार की तानाशाही का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि नेताओं को जांच एजेंसियों •े नाम पर डराया जा रहा है। जेल भेजने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये लड़ाई हमारी नहीं हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, जब सेवा करनी होती है तो कोई परिस्थिति आ जाए, कोई संकट आ जाए कोरोना में भी हमने जनता की सेवा की है, हम सभी साथी आपके सेवा में समर्पित रहते हैं, जिस दिन ये भाजपा सरकार आप पर अत्याचार करेगी, आपके साथ अन्याय करेगी, आदिवासियों को जेल भेजने का काम करेगी, फर्जी केस दायर करवाएगी तो ये भूपेश बघेल और उसके साथी आपकी लड़ाई लड़ेंगे, इस बात का मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। उन्होंने कहा हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है। जनसभा के बाद विशाल जनसमूह के साथ कांग्रेस की रैली निकली। पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शहर के जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाईन, फौव्वारा चौक होते इस रैली का समापन मां शीतला मंदिर में हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news