राजनांदगांव

सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया विशेष चेकिंग का प्रशिक्षण
07-Apr-2024 4:56 PM
सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया विशेष चेकिंग का प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने एवं आगामी लोकसभा चुनाव व वीआईपी प्रवास को देखते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र के पुलिस जवानों को डीएफएमडी, एचएचएमडी, डीएसएमडी आदि सुरक्षा उपकरण के माध्यम से विशेष चेकिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राजनांदगांव रेंज स्तर के लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 अप्रैल को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के उपस्थिति में विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर से आए डीएसपी गुरूनारायण प्रधान द्वारा राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी के अधिकारी-कर्मचारियों को डीएफएमडी, एचएचएमडी, डीएसएमडी आदि सुरक्षा उपकरण के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने एवं आगामी चुनाव के दौरान व वीआईपी प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते डीएफएमडी, एचएचएमडी, डीएसएमडी आदि सुरक्षा उपकरण के संबंध में विस्तृत रूप से डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा रेंज स्तर के विभिन्न थानों के आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को डीएफएमडी, एचएचएमडी, डीएसएमडी आदि सुरक्षा उपकरण का किस प्रकार उपयोग करते है तथा इनके द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चेकिंग किस प्रकार करना चाहिए व ध्यान रखने वाली बातों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। साथ ही सभी को डेमो देकर, प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, रक्षति निरीक्षक ट्रैफिक लोकेश कसेर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन, लालबाग प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल, डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा, बोरतलाव प्रभारी निरीक्षक मिलन सिंग, बागनदी प्रभारी निरीक्षक मनीष ध्रुवे, डोंगरगांव प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र, चौकी सुरगी प्रभारी निरीक्षक कौशलेस देवांगन, चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ईशा ओगरे, तुमड़ीबोड़ प्रभारी उनि. कैलाशचंद मरई, सुकुलदैहान, भूषण चंद्राकर आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news