बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट: अलग-अलग एफआईआर, अब तक 4 गिरफ्तार, 4 फरार
10-Apr-2024 9:29 PM
सेक्स रैकेट: अलग-अलग एफआईआर, अब तक 4 गिरफ्तार, 4 फरार

बलौदाबाजार, 10 अप्रैल। नगर के बहुचर्चित सेक्स रैकेट मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन व्यक्तियों के आवेदन पर अलग-अलग एफआईआर भादवि की धारा 384, 379, 34 के तहत दर्ज कर लिया गया। फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

मामले में 30 मार्च को प्रथम एफआईआर दर्ज करने के बाद इस मामले में दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परंतु मास्टरमाइंड शिरीष पांडे, पुष्पमाला फेकर समेत कुल चार लोग फरार हैं।

आरोपियों द्वारा पूर्व के मामलों में पीडि़तों से लगभग 41 लाख रुपए वसूलने की बात सामने आई है, वहीं शिरीष पांडे की पतासाजी में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि मामले के खुलासा होने बाद  राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के कड़े निर्देश पर पुलिस ने स्वयं ही अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना शिरीष पांडे बार-बार लोकेशन बदल रहा है। क्योंकि उसकी गिरफ्तारी से कुछ सफेद पोस्ट लोगों के नाम का खुलासा हो सकता है इसलिए ऐसे सभी लोग उसकी फरारी में सहयोग कर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

 इस संबंध में प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अजय झा ने बताया कि चर्चित हनी ट्रैप मामले में तीन अन्य प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की पांच टीम फरार आरोपियों की पतासाजी में जुड़ी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news