कांकेर

कांकेर में 75 फीसदी मतदान
26-Apr-2024 10:32 PM
कांकेर में 75 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। 90 साल के बुजुर्ग से लेकर विकलांगों ने भी मतदान पहुंचकर लोकतंत्र के महत्व का संदेश दिया है । शादी के मंडप से आकर दुल्हन दुल्हा के जोड़ों ने भी आकर मतदान किया, वहीं नवजात शिशु को लेकर मतदान करने माताएं पहुंची थी मतदान करने। इस  तरह मतदान के प्रति रूझान से  मतदान का प्रतिषत भी ऐतिहासिक रहा है। पांच बजे की स्थिति में लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान दल सुबह 6 बजे से मतदान शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिए थे। मतदाता भी मतदान केद्रों में इस समय तक पहुंच चुके थे। मतदान शुरू के निर्धारित समय 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया, वहीं नव मतदाता भी बड़े उत्साह के साथ इस बार मतदान किए । इनमें कई नव युवा मतदाता पहले बार मतदान करने पहुंचे।

इस बार  बयोवृद्व मतदाताओं ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। वहीं विकलांगों ने भी सरकार चुनने अहम भूमिका निभाई । षादी के मंडप से उठकर नए जोड़ों ने मतदान केंद्र पहुंच  कर इसके महत्व का संदेश दिया। गर्भवती महिलाएं, दूध पिलााने वाली माताओं से लेकर कामकाजी और गृहणियों ने भी मतदान के महत्व को समझ कर उत्साह के साथ मतदान किया।

इस तरह कांकेर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र मेंआज शाम  बजेे तक प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें कांकेर विधान सभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news