बलौदा बाजार

टीम वर्क व समन्वय से काम करने के निर्देश
13-Apr-2024 3:15 PM
टीम वर्क व समन्वय से काम करने के निर्देश

रायपुर लोकसभा व्यय प्रेक्षक पहुंचे बलौदाबाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए रायपुर लोकसभा क्षेत्र लिए बनाए गए व्यय प्रेक्षक रण विजय कुमार (आई आर एस)ने निर्वाचन के लिए बनाए गए विभिन्न टीमों के प्रभारियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष,पारदर्शी व सकुशल ढंग से टीमवर्क व परस्पर समन्वय के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कहा।

प्रेक्षक श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है और अधिकारी बड़े भाग्यशाली हैं कि वह निर्वाचन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम के प्रभारी व सदस्य आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित प्रारूप व रजिस्टर बनाएं तथा निर्धारित समय सीमा में ही सभी रिपोर्ट प्रेषित की जाए।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने व्यय प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से संपन्न कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा अनुरूप एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज भी कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी विभिन्न बैठकर आयोजित कर आदर्श आचार संहिता के प्रभावित क्रियान्वयन में सहयोग देने व आयोग के द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के संबंध में भी अवगत कराकर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

बैठक उपरांत व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने उपजिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित विभिन्न अनुवीक्षण इकाइयों का भी अवलोकन किया। जिसमें कंट्रोल रूम,व्यय अनुवीक्षण सेल, एफएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी सेल में तैनात कर्मचारियों से मुलाकत कर ड्यूटी संबधित जानकारी ली।

 इस दौरान कुछ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान अपर कलेक्टर दिप्ती गोते,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता, सिमगा अंशुल वर्मा,भाटापारा नितिन तिवारी,पलारी श्यामा पटेल,सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news