बलौदा बाजार

नुक्कड़ नाटक से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील
15-Apr-2024 3:01 PM
नुक्कड़ नाटक से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 अप्रैल।
जिले में शतप्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत बलौदाबाजार में विकासखंड स्तरीय मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को मतदान करने की आवश्यकता क्यों है समझाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर  छात्र छात्राओं के बीच भाषण, निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया। 

कार्यक्रम में शाश्वत इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूल,गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल, अंबुजा विछापीठ, आरएलबी स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जनपद सीईओ मनहरण मंडावी,बीईओ टंडन, बीआरसी सी अविनाश तिवारी, गिरीश पटेल, मनीष बरनवाल  सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 

एसडीएम अमित गुप्ता ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है और इसे हम सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना है और अधिक से अधिक मतदान कर एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करना है। आप सभी मतदान अवश्य करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news