बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट: मुख्य आरोपी समेत चार अब भी फरार
15-Apr-2024 6:45 PM
सेक्स रैकेट: मुख्य आरोपी समेत चार अब भी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 अप्रैल। नगर में अब तक सर्वाधिक चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस द्वारा गठित पांच टीम अब तक सफल नहीं हो पाई है।

ज्ञात हो कि 15 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक गुमनाम पत्र के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद राजस्व मंत्री के कड़े निर्देश पर 30-31 मार्च को मामले में प्राथमिकी  दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त गुमनाम पत्र में इस पूरे गिरोह में शामिल जिन लोगों के नाम उल्लेख किया गया था, उसमें से आरोपी दुर्गा टंडन,  प्रत्यूष मरैईया के अलावा अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पत्र में उल्लेखित नाम में शामिल गिरोह का सरगना शिरीष पांडे, पत्रकार आशीष शुक्ला, पुष्पमाला फेकर व एक अन्य के खिलाफ भी मामले में प्राथमिकी दर्ज विवेचन किया जा रहा है।

 इस संबंध में अन्य कुछ लोगों ने पूछताछ में भी हो चुकी है, परंतु पत्र में स्पष्ट तौर पर थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों के नाम उल्लेख होने के बावजूद अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की गिरफ्तारी एवं उससे पूछताछ में पुलिस कर्मियों के नाम उल्लेख करने के बाद ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं।बताया जाता है कि शिरीष पांडे और पुष्पमाला फेकर की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में लिप्त नगर के कुछ नेताओं व पुलिस कर्मियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

ज्ञात हो  कि करीब पखवाड़े भर पूर्व पुलिस द्वारा सैक्स रैकेट में शिरीष पांडे व पुष्पमाला फेकर को गिरोह का प्रमुख सरगना बताया गया था। पश्चात मामले में संलग्न आरोपी नेता अधिवक्ता व पत्रकार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर  गिरफ्तार किया गया था।

 इस दौरान पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पांच टीमों का गठन करने की जानकारी दिया गया था परंतु अब तक यह टीम मुख्य आरोपी के ठिकाने की तलाश तक नहीं कर पाई है।

 बताया जाता है कि अपने अवैध काले धंधे से शिरीष पांडे ने लाखों रुपए अर्जित किए थे। जिसका उपयोग वह अपने एक दो खास पुलिस कर्मियों को खुश करने व थाने में घटित कुछ मामलों में मध्यस्थता कर रुपए कमाने के लिए करता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news