बलौदा बाजार

राजस्व विभाग में 107 पदों पर होनी थी सीधी भर्ती धूल खा रहे बेरोजगारों के 33 हजार आवेदन इधर इंतजार
17-Apr-2024 2:34 PM
राजस्व विभाग में 107 पदों पर होनी थी सीधी भर्ती धूल खा रहे बेरोजगारों के 33 हजार आवेदन इधर इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,17 अप्रैल। राजस्व विभाग में जिला स्थापना एवं भू अभिलेख शाखा अंतर्गत जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ के 106 पदों पर सीधी भर्ती हेतु कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा 30 में 2023 को एक विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 जून तक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिसके बाद जिले के अलावा राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों से निर्धारित तिथि तक इन पदों हेतु करीब 33 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन इस संबंध में आगामी प्रक्रिया लंबित होने की वजह से वर्तमान में युवाओं से प्राप्त आवेदन पत्र बोरी में बंद कचरे की भांति कलेक्ट्रेट के एक कक्ष में करीब 30 साल भर से पड़े हुए धूल खा रहे हैं।

जबकि इसी दौरान महासमुंद व बालोद जिले जिलों में इन पदों हेतु आमंत्रित आवेदन के पश्चात अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर सीधी भर्ती का कार्य संपन्न भी हो चुका है। वहीं अब तक बलौदाबाजार जिले में भर्ती प्रक्रिया लंबी रहने से सैकड़ो युवक युवतियों के मध्य निराशा व्याप्त है। उनका इंतजार अब चुनाव आचार संहिता संपन्न होने तक और बढ़ाया गया है।

विदित हो कि जिल कलक्टरेट जिला स्थापना हेतु भू अभिलेख शाखा द्वारा 30 मई 2023 को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु राजस्व विभाग वित्त स्थापना अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 के 26 पदों स्टेनो टाइपिस्ट के 14 पदों वाहन चालक के 13 पदों भत्य के 21 पदों पर अर्दली के 3 पदों चौकीदार की 9 पदों फराश के 6 पदों प्रोफेसर सरवर के 14 पदों समेत 106 तथा भू अभिलेख शाखा अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 के 1 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।

संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में विभिन्न विभाग अंतर्गत इस श्रेणी के कर्मचारियों की अत्यधिक कमी की वजह से इस बात की उम्मीद जागृत हुई थी कि शीध्र इस भर्ती के माध्यम से उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा। आवेदन जारी होने के बाद इन सभी पदों के विरुद्ध आवेदन जमा करने की होड़ सी मच गई और कल 107 पदों के विपरीत लगभग 33 हजार से अधिक आवेदन जिले में प्राप्त हुए।

अब बेरोजगार कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे

इसी दौरान तत्कालीन कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण तथा प्रशासन के चुनाव मोड में आ जाने तथा अन्य कारणों से यह प्रक्रिया लंबित पड़ी रही। अब जिला के सैकड़ो बेरोजगार अभ्यर्थियों इस संबंध में जानकारी हेतु कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं।जबकि उन्हें कोई संतुष्टि प्रद जवाब भी प्राप्त नहीं हो रहा है। आवेदकों के अनुसार इसी दौरान महासमुंद और बालोद जिले में इन पदों पर आयोजित भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। बलौदाबाजार जैसे साधन संपन्न जिले में लंबित रहना बेरोजगारों युवाओं के साथ अन्याय करने जैसी है। उन्होंने आचार संहिता के पश्चात तत्काल ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग जिला प्रशासन समेत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन टंक राम वर्मा से की है।

भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी नहीं -एसडीएम

 इस संबंध में एसडीएम दीप्ति गोते से चर्चा किए जाने पर उन्होंने कहा कि वे कुछ दिनों पूर्व बलौदाबाजार जिला में पदस्थ हुई है।अत: भर्ती प्रक्रिया के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर ही इस संबंध में कुछ बता पायेगी।

वहीं जब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि यह बात आपके द्वारा संज्ञान में लाई है। चुनाव आचार संहिता संपन्न होने के पश्चात अधिकारियों से चर्चा कर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news