मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राहगीर का रास्ता रोककर लूट, नाबालिग समेत 3 पकड़ाए
11-Apr-2024 8:59 PM
राहगीर का रास्ता रोककर लूट, नाबालिग समेत 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल। राहगीर का रास्ता रोककर लूट करने वाले 3 आरोपियों को एमसीबी जिले की पोड़ी पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है।

खडग़वां थानांतर्गत ग्राम सिंघत निवासी अजय कुमार एलआईसी बीमा एजेंट का काम करता है। घटना दिवस 8 अप्रैल की रात 12 से 1 बजे के बीच वह ग्राम बरबसपुर से पोड़ी होकर अपने घर सिंघत खडग़वां जा रहा था। रात करीब 1 बजे पोड़ी जगन्नाथ मंदिर को पार करने पर उसके  साथ 3 बदमाशों ने लूट की।

घटना के बाद पीडि़त ने थाना पोड़ी आकर बताया कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने हाथ दिखाकर उसका रास्ता रोका तथा इमरजेंसी है किसी को पैसे भेजना है, आप हमारी मदद करो। एक फोन-पे नंबर पर पैसे भेज दो, बदले में नगद ले लेना बोलकर पीडि़त को अपने झांसे में लेकर पीडि़त के फोन-पे से 11 सौ रूपए ट्रांसफर करा लिए तथा जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ पहले से फिराक में ताक रहे बदमाशों ने पीडि़त के हाथ से मोबाइल छीन लिए व कालर पकड़ कर जान से मारने की धमकी देते देकर उसके फोन-पे का पिन व पैटर्न लॉक धमका कर हासिल कर लिए। डर व घबरा कर पीडि़त ने जब शोर मचाया तो तीनों बदमाश अपनी बाइक से पीडि़त का मोबाइल लेकर चिरमिरी की ओर भाग निकले।

इसके बाद पीडि़त के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से लिंक फोन-पे एकाउंट में पिन व पासवर्ड डालकर खाते में बाकी बची संपूर्ण राशि 9 हजार 145 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर पीडि़त के खाते को खाली कर दिए। इसके बाद पीडि़त का मोबाइल स्विच ऑफ कर छिप गए।

घटना के संबंध में तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। लुटरों के धर पकड़ व घेराबंदी हेतु थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में थाना स्टाफ के साथ सायबर सेल की टीम बनाकर फरार बदमाशों को तकनीकी विधि से आने-जाने के रास्तों को ट्रेक कर पतासाजी की गई।

लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश विकास कुमार शर्मा उर्फ विक्कू तथा सजल गुप्ता उर्फ वंश छोटी बाजार चिरमिरी निवासी को पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर पकडक़र उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पीडि़त से लूटा गया मोबाइल तथा लूट की संपूर्ण रकम 10 हजार 245 रूपए रिकवर कर लिया गया। दोनों आरोपियों तथा उनके साथ घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल तथा नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news