मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वोटर्स को मिलेगा नि:शुल्क योग प्रशिक्षण
11-Apr-2024 1:34 PM
वोटर्स को मिलेगा नि:शुल्क योग प्रशिक्षण

मतदान को प्रोत्साहित करने की विशिष्ट पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल।
चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन की शत-प्रतिशत मतदान की अपील से प्रेरित होकर स्थानीय विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, योग एवं साहित्यिक संगठन और जागरूक लोगों ने अपने-अपने स्तर पर आम मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान के लिए आम मतदाताओं से संपर्क करने का निर्णय लिया है।

लोकतंत्र के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग गुरु सतीश उपाध्याय ने मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। उन्होंने यह घोषणा की है कि मत का इस्तेमाल करने वाले लोगों को वे नि:शुल्क योग का परामर्श  देंगे। मतदान के दिन वोट देने के पश्चात अपनी ऊंगली पर अमिट स्याही दिखाने वालो को योग और प्राणायाम का नि:शुल्क प्रशिक्षण और परामर्श दिया जाएगा। ऐसे मतदाता ऊंगली पर अमिट स्याही दिखा कर 9300091563 पर या  तिलक वार्ड नं  10 स्थित योग और प्राणायाम केन्द्र में नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि वोट की अमिट स्याही दिखाने वाले मतदाताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उपाध्याय ने बताया कि लोकतंत्र के सेहत को संवारने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से फिरोजाबाद  में चिकित्सकों  के द्वारा  निशुल्क परामर्श एवं 3 दिन की फीस नहीं लेने की मुहिम शुरू की गई थी। लोकतंत्र में अपनी सहभागिता के लिए उन्हें भी इसी मुहिम से प्रेरणा मिली है। 

उपाध्याय ने कहा कि मतदान के लिए हम स्वयं प्रेरित हों। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि लोग घरों से निकलें और शत-प्रतिशत मतदान करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news