मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ईद पर विशेष नमाज अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ
11-Apr-2024 7:05 PM
ईद पर विशेष नमाज अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल। बुधवार को चाँद का दीदार होने के बाद खुदा की इबादत का त्यौहार ईद-उल-फितर गुरूवार को मनेंद्रगढ़ सहित समूचे कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रात:काल मनेंद्रगढ़ में मुस्लिम भाईयों ने एक साथ एकत्र होकर ईदगाह में ईद की नमाज अता की तथा एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मौलाना मो. असलम नदवी ने बड़ी ईदगाह में तथा अरब बाबा मस्जिद में इमाम जुलकर नैन ने ईद की नमाज अता कराई।

मुस्लिम भाईयों ने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआयें अल्लाह ताला से मांगी। पवित्र रमजान माह में रोजेदारों द्वारा माह भर रोजा रखने के उपरांत ईद-उल-फितर पर सामाजिक सद्भावना का भी बेहतर तानाबाना देखा गया जहां गैर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने भी ईदगाह पहुंचकर पर्व को मेलमिलाप और भाईचारे के साथ मनाया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि त्यौहारों से आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। ईद का त्यौहार अमन और भाईचारे का पैगाम देता है।

वहीं ईद की नमाज के बाद हिन्दू व मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। खासकर छोटे-छोटे बच्चों में ईद की खुशी देखी गई। पूरे दिन बच्चे एक-दूसरे के घर जाकर मीठी सेवईयां का आनंद लेते दिखे। ईद के मुबारक मौके पर दिन भर शुभकामनाएं देने और मीठी खुश्बूदार सेवई के खाने-खिलाने का दौर चलता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news