दुर्ग

मतदान दल के अफसर-कर्मियों को मानदेय का भुगतान
21-May-2024 3:24 PM
मतदान दल के अफसर-कर्मियों को मानदेय का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मई।
लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने के उपरांत कुल 1509 मतदान केन्द्रों में मतदान दल के कुल 6036 अधिकारियो-कर्मचारियों (पीठासीन अधिकारी को 1200 रूपए के दर से एवं मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 को 900 रूपए के दर से) को मानदेय की कुल राशि 58 लाख 85 हजार 100 रूपए का भुगतान उनके बैंक खातें में 13 मई को किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार 1811 पुलिस सुरक्षाकर्मी को (900 की दर से) राशि 1629900 रूपए तथा 132 पुलिस सेक्टर अधिकारी को (7500 की दर से) राशि 990000 रूपए भुगतान किया गया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक दुर्ग को कुल राशि 2619990 रूपए का चेक जारी किया गया है। 134 सेक्टर अधिकारियों (7500 की दर से) राशि 100500 तथा बीएलओ (750 रूपए की दर से) का मानदेय राशि 1110000 तथा माईक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस कार्य में लगे हुए (1200 रूपए की दर से) का मानदेय राशि 106800 रूपए का भुगतान 20 मई को किया गया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से प्राप्त 73 वाहन मालिकों के खाते में 1113088 भुगतान किया गया साथ ही 36 अन्य वाहन जिनके खाते में पूर्व में राशि प्राप्त नही हुई थी, उनके बैंक खाते में राशि 240103 रूपए जमा किया गया। यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी का मानदेय प्राप्त नही हुआ है, वे जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में आवेदन के साथ जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news