बलौदा बाजार

कहीं भी सडक़ पर बस रोक कर यात्रियों की अदला-बदली
21-May-2024 7:00 PM
कहीं भी सडक़ पर बस रोक कर यात्रियों की अदला-बदली

चालकों की मनमानी से बाधित हो रहा यातायात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 मई। जिला मुख्यालय की सडक़ों पर यातायात के अत्यधिक दबाव एवं यात्री बस चालकों द्वारा सवारी लेने के फेर में अक्सर यातायात व्यवस्था बाधित होती है। अचानक सडक़ पर बस रोकने के अलावा बस स्टैंड तक पहुंचाने की जल्दी में वाहन भी अत्यधिक तेज गति से चलाते हैं, जिससे सदैव दुर्घटना के आशंका बनी रहती है।

यही नहीं अंबेडकर चौक लवन मार्ग व रायपुर मार्ग की ओर से आने वाली बसों के यात्री बैठने हेतु स्टॉपेज तय नहीं  होने से अक्सर चौक पर बसों के रुकने के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित होती है। इन परिस्थितियों में यात्री बसों के रुकने हेतु स्टॉपेज निर्धारित करना अति आवश्यक है।

गौरतलब है कि नगर का नया बस स्टैंड पूर्व में लगभग शहर के कम आबादी वाले स्थान पर निर्मित किया गया था। आबादी बढऩे के साथ ही शहर में यातायात का दबाव के अलावा यात्री बसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

बस स्टैंड से प्रतिदिन भाटापारा रायपुर कसडोल  मार्ग की ओर से 100 से भी अधिक बसों का आवागमन शहर के संकरे मुख्य मार्ग पर होता है। इन यात्री बस चालकों में टाइमिंग और यात्री बैठने के लिए अक्सर होड़ मची रहती है। अक्सर रायपुर और कसडोल की ओर आने वाली बसों के चालकों द्वारा बस स्टैंड से अंबेडकर चौक तक बसों को रोककर यात्री बैठाया जाता है। कई बार टाइमिंग के चक्कर में बीच सडक़ में ही बसों को रोककर यात्रियों की अदला-बदली किया जाता है। इसके अलावा अंबेडकर चौक पर लवन मार्ग में यातायात सिग्नल के समीप ही बस को रोककर यात्री बैठने के दौरान वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है।

जबकि इस मार्ग पर बसों को रोकने की बजाय चौक से 50 मीटर दूर देवरहा तालाब के सामने यदि बसों को रोककर यात्री बैठाया जाए तो यातायात बाधित होने की संभावना कम रहेगी। रायपुर मार्ग पर भी किसान राइस मिल व पटेल आरा मिल के पास खाली जगह पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था से अंबेडकर चौक पर यातायात का दबाव कुछ कम हो सकता है।

स्टॉपेज निर्धारण आवश्यक लगभग सभी मार्ग की ओर आने वाली यात्री

बस चालक बस स्टैंड से निकलकर मुख्य मार्ग पर जाने के दौरान बसों को सडक़ के बीच रोककर यात्री बैठाते हैं। भाटापारा मार्ग की ओर जाने के दौरान महामाया मंदिर के पास तथा रायपुर कसडोल जाने वाली बस जैन ट्रांसपोर्ट के सामने यात्री बैठाते हैं। यही नहीं इन बसों के लिए कोई स्टॉपेज निर्धारित नहीं है। जिसके चलते पूरे मार्ग में बस रोककर यात्री बैठाया जाता है। यदि परिवहन व यातायात विभाग द्वारा बस चालकों की बैठक लेकर बसों के रुकने का स्थान निर्धारित किया जाए तो बसों का संचालन सुचारु होने के अलावा आम जनों को भी सुविधा मिलेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news