राजनांदगांव

डोंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी, ठगी व सायबर अपराधों पर रोक लगाने बनी रणनीति
22-May-2024 1:50 PM
डोंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी, ठगी व सायबर अपराधों पर रोक लगाने बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
डोंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी, ठगी, सायबर जैसे अपराधों से बचने के लिए डोंगरगढ़ एसडीओपी और थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं कोटवारों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अपराधों से बचने के लिए जागरूक करने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 21 मई को डोंगरगढ़ थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं कोटवारों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं कोटवार शामिल हुए। 

बैठक में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा ने चोरी, ठगी, सायबर संबंधी होने वाले अपराधों के रोकथाम एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सरपंच, सचिव एवं कोटवार से चर्चा कर अपराधों से बचने एवं अपने-अपने ग्रामों में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। साथ ही गांव में घूमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगों का नाम-पता कोटवारी पंजी में दर्ज करने थाना में सूचना देने एवं क्षेत्र में कहीं कोई अंजान व्यक्ति जो संदिग्ध लगता है, घूमते-फिरते दिखता है या कहीं रूके हैं, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर सहयोग करने की अपील की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news