राजनांदगांव

मतगणना की तैयारी का जायजा लेने पहुंची कंगाले
23-May-2024 12:48 PM
मतगणना की तैयारी का जायजा लेने पहुंची कंगाले

बसंतपुर मंडी स्ट्रांग रूम पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देखी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी का जायजा लिया। स्थानीय बसंतपुर नवीन कृषि उपज मंडी के गोदाम में बने स्ट्रांग रूम का उन्होंने मुआयना किया। आवश्यक दिशा-निर्देश के तहत उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को 4 जून को प्रस्तावित गिनती के दौरान पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा। 

इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के मुख्य एजेंटों से भी मुलाकात की। भाजपा के मुख्य अभिकर्ता सुरेश एच. लाल ने कुछ विषयों पर अपनी बात रखी। वहीं कांग्रेस के अभिकर्ता रूपेश दुबे ने भी अपनी बातों को लेकर सीईसी से चर्चा की। तकरीबन घंटेभर उन्होंने गोदाम में बने स्ट्रांग रूम को लेकर मुआयना किया। सुरक्षा संबंधी मामलों में वह संतुष्ट नजर आई। मतगणना के दिन निर्विवाद व्यवस्था पर उन्होंने जोर दिया।

उन्होंने एक संक्षिप्त बातचीत में मीडिया से कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के सभी सीटों की गिनती की तैयारी को लेकर वह मुआयना करने पहुंची हैं। उन्होंने लोकसभा के अधीन  खैरागढ़, कबीरधाम और मोहला-मानपुर जिलों के प्रतिरक्षण को लेकर भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतगणना 14 टेबल में होगी। वहीं 6 से 8 घंटे के भीतर गिनती पूर्ण हो जाएगी। लोकसभा के पर्यवेक्षक जल्द ही पहुंचेंगे। इसके बाद वह दुर्ग के लिए रवाना हो गईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news