बलरामपुर

सरगुजा: भाजपा के चिंतामणी महाराज आगे
04-Jun-2024 8:24 PM
सरगुजा: भाजपा के चिंतामणी महाराज आगे

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 4 जून। लोकसभा निर्वाचन 2024, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी का मतगणना कार्य लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में मतगणना प्रेक्षक अजय वी. तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज के मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 103738 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशि सिंह कोर्राम को 64018 मत, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार को 1628 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के डॉ. एल. एस. उदय सिंह को 1238 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के कान्ता मिंज को 454 मत, भारत आदिवासी पार्टी के श्री जेरोम मिंज को 298 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द कच्छप को 399 मत, उर्मिला सिंह को 627 मत, प्रिंस अभिषेक कुजूर को 720 मत, रामाधार सिंह को 1229 मत एवं नोटा को 3825 मत पड़े।

इसी प्रकार 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को 82570 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशि सिंह कोर्राम को 83901 मत, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार को 1888 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के डॉ. एल. एस. उदय सिंह को 666 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी की कान्ता मिंज को 596 मत, भारत आदिवासी पार्टी के श्री जेरोम मिंज को 446 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द कच्छप को 725 मत, उर्मिला सिंह को 1063 मत, प्रिंस अभिषेक कुजूर को 1089 मत, रामाधार सिंह को 1698 मत एवं नोटा को 5254 मत पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news