बलरामपुर

तीन दिनी ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आज से
06-Jun-2024 9:06 PM
तीन दिनी ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आज से

रामानुजगंज, 6 जून। रामानुजगंज  के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में ज्ञान यज्ञ परिवार के द्वारा तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का बृहद आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जारी है। 

आयोजन को लेकर मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। ज्ञानोउत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 7, 8, 9 जून को किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां शुरू पूर्ण ली गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय तांती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ज्ञानयज्ञ परिवार का वार्षिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें युग परिवर्तन में लगे कार्यकर्ताओं को संस्थान सम्मानित एवं प्रमाणित करेगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तातापानी महायज्ञ से संबंध कार्यकर्ताओं एवं रामानुजगगंज के आसपास में पहले ज्ञान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित एवं प्रमाणित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर में फैले संस्थान के वैचारिकी को जन-जन तक पहुंचने में लगे राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ता भी इस अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान विचारक बजरंग मुनि द्वारा लिखित पुस्तक माला का प्रथम पुष्प मार्गदर्शन सूत्र संहिता का लोकार्पण एवं मुनि जी के जीवन वृत्त पर आधारित तीन फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सुधारवादी प्रयत्नों की रिपोर्टिंग के लिए भारत सरकार के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

भागवत कथा एवं ज्ञान कथा भी 
तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कथावाचक सुनील देव शास्त्री एवं दर्शन शास्त्री योगाचार्य साध्वी प्रज्ञा साधना के द्वारा भागवत कथा कही जाएगी, वहीं ज्ञान कथा सुप्रसिद्ध मौलिक विचारक समाज विज्ञानी बजरंग मुनि के द्वारा कही जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news