धमतरी

नेशनल थियेटर फेस्टिवल में भाग लेने कलाकार शिमला रवाना
08-Jun-2024 3:28 PM
नेशनल थियेटर फेस्टिवल में भाग लेने कलाकार शिमला रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 जून। ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसियेशन शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 69 वें नेशनल थियेटर फेस्टिवल 2024 में भाग लेने हेतु शिमला में शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप धमतरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कलाकारों समूह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली के कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में शिमला रवाना हुए।

उक्त महोत्सव में कलाकारों के द्वारा एकांकी नाटक सुख की खोज तथा जन जागरूकता अभियान के तहत जल ही जीवन है नामक प्रहसन का भी प्रदर्शन के साथ-साथ शिमला के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

उक्त नाटक आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसका संगीत संयोजन आशीष साहू, मंच सज्जा सोहनलाल साहू तथा वस्त्र संयोजन गुलशन ध्रुव ने किया है। जिसमें आकाश गिरी गोस्वामी, सोहन साहू, आशीष साहू, गुलशन ध्रुव, विराज साह, प्रियांशी मिश्रा, कल्पना अग्रवाल, धनलक्ष्मी सुलोदिया, भाविका सुलोदिया, कसिस अग्रवाल, जानवी साहू, वैष्णवी साहू, डागेश्वर साहू, अपनी अभिनेता क्षमता से नाटक को जीवंत करेंगे।

अखिल भारतीय कवि सुरजीत नवदीप, पी वी पराडक़र, मेश्वर कुमार मदन मोहन खंडेलवाल गोपाल शर्मा, मदन मोहन दास, वीरेंद्र साहू रविकांत गजेंद्र, डुमन लाल ध्रुव, शशि हैवार, राजकुमार सिंहा, सचिन सोनी, चंद्र प्रकाश साहू, गौतम साहू, दीपाली कलिहारी, भूषण पटेल, लोकेश प्रजापति, मनोज बंछोर, विनोद डिंडोलकर, वैभव रणसिह गोपीकुर्रे नेटवर कन्नौजे, लक्ष्मीकांत सिंहा, सुरेश कुमार साहू, रामकुमार विश्वकर्मा, रामकुमार मांडवी, भूपेंद्र दास मानिकपुरी, वेद प्रकाश सिंहा,नीलमणि कंडरा, गेवेंद्र सिंह कामडे, देवशंकर देव, सुनील मैथ्यू, दुष्यंत सिंहा सोमनाथ साहू, वीरेंद्र कुमार कुंजाम एवं संकेत साहू आदि कलाकारों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news