धमतरी

नजूल शिविर में 79 हजार की वसूली
08-Jun-2024 4:34 PM
नजूल शिविर में 79 हजार की वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जून।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार धमतरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजूल प्रकरण (फ्री होल्ड, नवीनीकरण, शिकायत आवेदन के सबंध में) नजूल भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना उपकर, पिछला बकाया व अर्थदण्ड की राशि की वसूली/नजूल से संबंधित आरआरसी की वसूली अन्य विविध वसूली के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। 

नजूल अधिकारी ने बताया कि आज पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड में आयोजित शिविर में कुल 1 लाख 19 हजार 717 रूपये की वसूली की जानी थी, जिसमें से 79 हजार 161 रूपये की वसूली की गई। इसमें से 58 हजार 905 रूपये राशि में और 20 हजार 256 रूपये चालान के माध्यम से मिला। इसी तरह 40 हजार 556 रूपये पटाने के लिए शिविर अवधि तक समय लिया गया।

इसके अलावा शिविर में नवीनीकरण के 3505 और भूभाटक के 3786 तथा फ्री होल्ड के 72 प्रकरण प्राप्त हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news