धमतरी

स्वयंसेवक व कलाकारों ने शिमला में जन जागरूकता अभियान चलाया
10-Jun-2024 4:23 PM
स्वयंसेवक व कलाकारों ने शिमला में जन जागरूकता अभियान चलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जून।
ऑल इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन शिमला द्वारा रोहिताश गौड़ भाभी जी घर पर हैं फेम एवं रेखा गौड़ के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय रंग महोत्सव, जिसमें शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप के कलाकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया है। 

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के विभिन्न चिन्ह मुद्दों पर जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर सभी प्रतिभागियों ने कला के साथ-साथ समाज में जन जागरूकता के उद्देश्य सको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के द्वारा लिखित एवं निर्देशक जन जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक जल बचाओ जीवन बचाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पेड़ एवं पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिमला के विभिन्न चौक चौराहा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपनी जिम्मेदारी जागरूकता का परिचय देने हेतु अपील किया।

इसमें आकाश गिरी गोस्वामी, सोहनलाल साहू, आशीष साहू, गुलशन ध्रुव, प्रियांशी मिश्रा, विराज शाह, धनलक्ष्मी सुलोदिया, भाविका सुलोदिया ,डागेश्वर साहू, वैष्णवी साहू, जान्हवी साहू ,कल्पना अग्रवालऔर कशिश अग्रवाल ने बड़े उत्साह के साथअपने जीवंत अभिनय एवं संवाद के माध्यम से अपनी बात को लोगों के दिलों तक प्रभावित किया है, जिसका शिमला के लोगों ने सराहना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news