धमतरी

कुरुद की आन्या ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा
10-Jun-2024 6:49 PM
 कुरुद की आन्या ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 जून। नगर की होनहार बेटी अन्या अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 604 रैंक लाकर कुरुद का नाम रोशन किया है। श्रृजन कारोबारी जितेन्द्र-प्रीती अग्रवाल की सुपुत्री पीहू ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय निजी स्कूल में की है।

 ज्ञात हो कि बचपन से होनहार अन्या ने सीबीएसई 10 वीं में 86.67 अंक हासिल किया था। 12वीं में उसने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल किया। नीट परीक्षा करने के बाद अन्या ने बताया की वहा एमबीबीएस के साथ मास्टर सर्जन भी बनना चाहती है, ताकि गरीब असहाय मरीजों का इलाज कर मानवता की सेवा कर सके। नगर का गौरव बढ़ाने वाली इस होनहार बेटी की सफलता पर विधायक अजय चन्द्राकर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल,भूपेन्द्र चन्द्राकर, सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, बजरंग अग्रवाल, राजेश पवार, पंकज नायडूु, जितेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,मालकराम साहू आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news