धमतरी

माहेश्वरी समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
11-Jun-2024 3:37 PM
माहेश्वरी समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 11 जून। माहेश्वरी समाज के विशेष सहयोग से बेस्ट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के सौजन्य से अस्थिरोग मरीजों के लिए एकदिवसीय निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 85 मरीजों का चेकअप कर उचित  परामर्श दिया।

माहेश्वरी भवन कुरूद में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ. रोहित कन्नौज, डॉ.प्रवीण अग्रवाल, डॉ.सौरभ श्रीवास्तव, डॉ.सुनील देवांगन ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आएं मरीजों का परिक्षण किया एवं उन्हें उपहार हेतु सही सलाह दी। माहेश्वरी समाज कुरुद अध्यक्ष नवल किशोर केला, प्रदेश सदस्य रमेश केला ने शिविर का शुभारंभ करते हुए बताया कि वर्तमान में अनियमित दिनचर्या, खानपान के चलते तरस तरह के रोग बढ़ रहें हैं। ऐसे में आम लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहना चाहिए।

चिकित्सा शिवरों से पीडि़तों को परामर्श और आने वाली तकलीफों के बारे में जानकारी मिलती है जिससे वें समय रहते अच्छा इलाज करा सकेंगे। डॉ.अमित अग्रवाल ने विशेष सहयोग के लिए एवं उनकी टीम ने अच्छी व्यवस्था के लिए माहेश्वरी समाज का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज सचिव विजय केला, गोविंद सद्दानी, हरीश केला, आशीष, महेश केला, दीपाली, उज्जवल केला, संजय, भंवरलाल केला, योगिता सिंग निलेश, नेहा कश्यप, देवचंद, डगेश्वरी, धनेश्वरी, हीरा, तुषार, नितेश यादव, अंजलि मेहरा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news