धमतरी

सांसद भोजराज नाग का जनसंपर्क 12 को सिहावा विस में
11-Jun-2024 6:33 PM
सांसद भोजराज नाग का जनसंपर्क 12 को सिहावा विस में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 जून। ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा सांसद भोजराज नाग का 12 जून बुधवार को सिहावा विधानसभा में आभार, धन्यवाद एवं जनसंपर्क  हेतु  कार्यकम में आगमन हो रहा है।

कुकरेल मंडल के दरगहन बस स्टैंड  में सुबह 10 बजे , मगरलोड बस स्टैण्ड में दोपहर 1 बजे, बजरंग चौक नगरी में 4 बजे, बस स्टैंड बेलरगांव शाम 6 बजे, आगमन हो रहा है। इस अवसर पर सभी मंडल के सभी समस्त पदाधिकारी सहित सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के साथ ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गणों के साथ आम जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग के साथ हलधर साहू जिला सह प्रभारी, प्रकाश बैस भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी, पिंकी शिवराज शाह किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री, श्रवण मरकाम पूर्व विधायक एवं  विधानसभा संयोजक उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी रामगोपाल साहू सिहावा विधानसभा मीडिया प्रभारी ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news