धमतरी

ताम्रध्वज ने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार जताया
12-Jun-2024 8:51 PM
ताम्रध्वज ने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 12 जून। लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के बाद ताम्रध्वज साहू राजीव भवन धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जनता के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे। जहाँ श्री साहू ने कहा कि आज जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने व जो जीते है उन्हें बधाई देने का दिन है।

 संगठन चुनाव में पिछडऩे के कारणों पर विश्लेषण करने के साथ जहाँ कमियां रही उस पर सुधार करने का कार्य करेंगे क्योंकि आने वाले समय मे नगर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भी जाना है।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ निर्वाचन क्षेत्र एवं पार्टी की सेवा में काम किया है। कार्यक्रम का आभार विधायक ओंकार साहू ने किया।

इस दौरान महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, विपिन साहू, पंकज महावर, नीशु चन्द्राकर, मनीषा साहू, घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, घामेश्वरी साहू, शास्त्री सोनवानी, राजा देवांगन, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खण्डेलवाल, अरविंद दोषी, होरीलाल साहू, राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, राजेश पांडये, कमलेश सोनकर, नीलमणी साहू, तनवीर कुरैशी, आशीष थिठे, योगेश शर्मा, गेंदलाल साहू, कृष्णा मरकाम, युवराज शर्मा, मोहित देवांगन, खिलेंद्र साहू, गुरुगोपाल गोस्वामी, अर्जुन साहू, उदित नारायण साहू, आशुतोष खरे, अशोक साहू, तारिक रज़ा कादरी, पुरुषोत्तम साहू, नवीन गजेंद्र, विशु देवांगन, श्रीकांत तिवारी, धर्मेन्द्र पटेल, चितेन्द्र साहू, तोषण लाल साहू गणेश्वरी कामड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news