दुर्ग

हेमचंद विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 18 से खुलेगा प्रवेश पोर्टल
13-Jun-2024 3:28 PM
हेमचंद विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 18  से खुलेगा प्रवेश पोर्टल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 जून। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सभी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश हेतु विवि का ऑनलाईन पोर्टल 18 जून से आरंभ किया जाना प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु जारी अकादमिक कैलेण्डर एवं प्रवेश के मार्गदर्शी सिद्धांत में दिये गये निर्देषों के अनुरूप हेमचंद यादव विवि, दुर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया का संपादन करेंगे।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु 18 जून से पोर्टल आरंभ हो जायेगा। विवि द्वारा बीकॉम अंतिम के नतीजे घोषित किये जा चुके है, बीएससी तथा बीए अंतिम कक्षाओं के परीक्षा परिणाम विवि द्वारा शीघ्र जाने किये जाने के प्रयास जारी है। स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 जुलाई निर्धारित की गई है। कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक महाविद्यालयों में प्रवेश हो सकेगा। जबकि समस्त महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं 01 जुलाई से आरंभ होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रथम सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत लिखित परीक्षा 28 नवंबर 2024 से तथा द्वितीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 01 मई 2025 से आयोजित किये जाने का निर्देष अकादमिक कैलेण्डर में उल्लेखित है।

 

स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की सेमेस्टर कक्षाओं में प्रत्येक विषय के दो आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थिति अनिवार्य है। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार सेेमेस्टर परीक्षाओं में 70 प्रतिशत अंक थ्योरी एवं प्रायोगिक परीक्षा से तथा 30 प्रतिशत अंक दो आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से प्राप्त प्राप्तांकों पर आधारित होंगे। अकादमिक कैलेण्डर के मुताबिक 20 नवंबर तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पन्न कराना आवष्यक है।

कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विवि के ऑनलाईन पोर्टल पर अपना आवेदन जमा करना होगा। आवेदन के साथ-साथ दसवीं, बारहवीं अंकसूची, पात्रता प्रमाणपत्र, माइग्रेशन, स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news