दुर्ग

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हेमचंद यादव विवि में ऑनलाईन पद्धति से प्रवेश आवेदन फॉर्म प्रारंभ
20-Jun-2024 2:43 PM
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हेमचंद यादव विवि में ऑनलाईन पद्धति से प्रवेश आवेदन फॉर्म प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 जून।  हेमचंद यादव विवि से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2024-25 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं पूर्ववत् स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, डिप्लोमा/पी.जी. डिप्लोमा में नियमित प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ऑनलाईन पद्धति से प्रवेश आवेदन फॉर्म 18 जून से प्रारंभ किया जा चुका है। इस हेतु प्रथम चरण, द्वितीय चरण तथा कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की अनुमति से तृतीय चरण हेतु प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि तिथियों एवं कक्षाओं के विस्तृत जानकारी हेतु विद्यार्थी विवि की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। कुलदीप ने आगे जानकारी देते हुए यह बताया कि एल.एल.एम. प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पोर्टल पृथक से खोला जायेगा। परीक्षा विभाग के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल एवं सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने अकादमिक कैलेण्डर एवं प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत जारी किया है।

विद्यार्थियों की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये अधिसूचना में विषय समूह संयोजन भी संलग्न किया गया है जिसका अवलोकन विद्यार्थी विवि की अधिकृत वेबसाईट में जाकर कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news