दुर्ग

सद्गुगुरु कबीर प्रगटोत्सव कल
21-Jun-2024 4:10 PM
सद्गुगुरु कबीर प्रगटोत्सव कल

दुर्ग, 21 जून।  समभाव कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्व परम्परानुसार गत  वर्ष की भांति  इस वर्ष भी 22 जून को सिविल लाईन शीतला तालाब समृद्धि बाजार के बाजू स्थित समभाव सदगुरु कबीर के  कुटी के प्रांगण में संभागीय स्तर पर सदगुरु कबीर साहेब का भव्य ढंग से प्रगटोत्सव आयोजित है।  समारोह का शुभारंभ प्रात:  8 बजे गुरुमहिमा पाठ के साथ ही सत्संग प्रवचन का सिलसिला जारी रहेगा।  इस तारतम्य में संभाग के महंतो के साथ  प्रतिष्ठ राजनैतिक हस्तियों का पदार्पण होगा। मध्यान्ह सात्विक यज्ञ चौका आरती एवं 4 बजे भोजन प्रसाद मंडारा रखा गया है। उक्त समारोह को  सफल बनाने एवं पुण्यलाभ हेतु समिति के अध्यक्ष अजय वर्मा ने सभी कबीर पंथियों को आम सभी भक्तों को उपस्थित होनी की अपील की है।

शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 21 जून। तालाब के किनारे प्लास्टिक की बोरी में अवैध रूप से शराब की बोतल भरकर बेचने वाले आरोपी को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (ए) तथा 34 (क) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चंदखुरी डोंगिया तालाब के किनारे अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहकों को बेच रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घेराबंदी करते हुए आरोपी ओम प्रकाश बांधे निवासी चंदखुरी सतनामी पारा को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 18 पौव्वा मसाला देसी मदिरा जिसकी कीमत 1980 रुपए थी एवं नगदी रकम 300 रुपए जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news