दुर्ग

सामान्य सभा में सहकारी समितियों में खाद की कमी का मुद्दा उठा
20-Jun-2024 3:54 PM
सामान्य सभा में सहकारी समितियों में खाद की कमी का मुद्दा उठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 जून।  जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में जिले के सहकारी समितियों में खाद की कमी का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए सदस्यों ने रोष जताया। बैठक में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर व विधायक साजा ईश्वर साहू भी पहुंचे।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि जिले की सहकारी समितियों में डीएपी खाद नहीं होने से किसान भटक रहे हैं । इस अधिकारियों वैकल्पिक खाद का उपयोग करने सुझाव दिया। इस पर सदस्यों ने कहा कि किसानों के मांग के अनुरूप तत्काल समितियों में खाद उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार शिक्षा के अधिकार के तहत फर्जी दस्तावेज से प्रवेश मामले में सिर्फ पालकों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सदस्यों ने पूछा कि मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। साहू एवं सदस्य चंद्रकला मनहर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धमधा एवं पाटन में हुए सामूहिक विवाह में अव्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोगों को भूख में तिलमिलाते वापस जाना पड़ा। विधायक ईश्वर ने भी कहा कि उन्होंने भी आयोजन में अव्यवस्था देखी। अशोक ने कहा कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों की अवहेलना की गई। जिला के महिला एवं बाल विकास समिति सभापति को ही इसमें नहीं पूछा गया था। सदस्य चंद्रकला मनहर ने कहा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का वितरण किया जाता है, जिसकी जांच की जाए। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि लापरवाही की है तो बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में फसल बीमा का मुद्दा उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि अब तक पिछले साल की फसल बीमा राशि नहीं मिली है।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि सब मिलजुलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे और विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को ताकीद किया कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, सदस्य माया बेलचंदन, लक्ष्मी साहू, योगिता साहू एवं सभी सदस्य गण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news